सहरसा : सत्तरकटैया में 1587 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

चौथे चरण के तहत सत्तरकटैया में आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विगत 25 सितंबर से जारी नामांकन के अंतिम दिन एक अक्टूबर तक विभिन्न पदों के कुल 1587 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 06:41 PM (IST)
सहरसा : सत्तरकटैया में 1587 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
सहरसा : सत्तरकटैया में 1587 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

सहरसा। चौथे चरण के तहत सत्तरकटैया में आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विगत 25 सितंबर से जारी नामांकन के अंतिम दिन एक अक्टूबर तक विभिन्न पदों के कुल 1587 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें 883 महिला और 704 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। पंचायत सरकार में प्रतिनिधित्व को लेकर आधी आबादी उत्साहित हैं। यही कारण है कि नामांकन दाखिल करने में पुरुष के अपेक्षा महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक है।

-----------

विभिन्न पदों पर पर्चा दाखिल करने वाले

-----------

मुखिया - 123 ( 69 महिला एवं 54 पुरुष )

सरपंच - 82 ( 46 महिला एवं 36 पुरुष )

पंसस - 141 ( 76 महिला एवं 65 पुरुष )

वार्ड सदस्य - 858 ( 475 महिला एवं 383 पुरुष )

पंच सदस्य - 383 ( 217 महिला एवं 166 पुरुष )

--------------

एक लाख 10 हजार 82 मतदाता चुनेंगे 420 प्रतिनिधि

--------------

प्रखंड में 14 पंचायत के दो जिला परिषद , 14 मुखिया , 14 सरपंच , 18 पंचायत समिति सदस्य , 186 वार्ड सदस्य एवं 186 पंच सदस्य निर्वाचित होंगे। प्रखंड में कुल मतदाता - एक लाख 10 हजार 82 हैं। इनमें शामिल महिला मतदाता 53769 एवं पुरुष मतदाता 56313 है। जो इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। --------------

चुनाव कार्य एक नजर में

-------------

चुनाव - चौथा चरण

नामांकन - 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक

स्कूटनी - 04 अक्टूबर

नाम वापसी - 06 अक्टूबर

मतदान - 20 अक्टूबर

मतगणना - 22 एवं 23 अक्टूबर

---------------

नामांकन पर्चा दाखिल के लिए लगाया था 11 टेबल

------------

नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए सभी पदों के लिए अलग - अलग 11 टेबल लगाया गया था। मुखिया पद के लिए दो , समिति पद के लिए एक , सरपंच पद के लिए एक , वार्ड सदस्य पद के लिए पांच एवं पंच सदस्य पद के लिए दो टेबल लगाया गया था। जबकि नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की नामांकन पर्चा सत्यापन कार्य हेतु एक हेल्प डेस्क बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी