सहरसा में पंचायत चुनाव: सत्तरकटैया में पहले दिन 133 पत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

सहरसा। चौथे चरण में सत्तरकटैया प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव का नामांकन शनिवार से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:18 PM (IST)
सहरसा में पंचायत चुनाव: सत्तरकटैया में पहले दिन 133 पत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा
सहरसा में पंचायत चुनाव: सत्तरकटैया में पहले दिन 133 पत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

सहरसा। चौथे चरण में सत्तरकटैया प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव का नामांकन शनिवार से शुरू हो गया। नामांकन की प्रक्रिया आगामी एक अक्टूबर तक जारी रहेगी। पहले दिन विभिन्न पदों के कुल 133 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें से 72 महिला और 61 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। प्रखंड में 14 पंचायत के दो जिला परिषद , 14 मुखिया , 14 सरपंच , 18 पंचायत समिति सदस्य , 186 वार्ड सदस्य , 186 पंच सदस्य निर्वाचित होंगे। कुल मतदाता एक लाख 10 हजार 82 हैं। इनमें महिला मतदाता 53769 एवं पुरुष मतदाता 56313 हैं।

------------

सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

------------

नामांकन कक्ष से 100 मीटर पहले शिव मंदिर के समीप पहला गेट बनाया गया था। जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी समेत कई जवान तैनात दिखें। प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को प्रखंड परिसर में प्रवेश होने दिया जा रहा था। सभी समर्थकों को मुख्य द्वार से बाहर ही रखा गया था।

----------------

विभिन्न पदों पर दाखिल किया गया पर्चा

-----------

मुखिया - 14 ( नौ महिला एवं पांच पुरुष )

सरपंच - सात ( छह महिला एवं एक पुरुष )

पंसस - 11 ( आठ महिला एवं तीन पुरुष )

वार्ड सदस्य - 75 ( 36 महिला एवं 39 पुरुष )

पंच सदस्य - 26 ( 13 महिला एवं 13 पुरुष )

-------------

सभी पदों के लिए था अलग-अलग टेबल

------------

प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के मुखिया का प्रखंड कार्यालय में टेबल लगाया गया था। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए सभा कक्ष में , सरपंच , समिति सदस्य एवं पंच सदस्य पद के लिए आरटीपीएस भवन के बरामदे पर लगाया गया था। जबकि नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की नामांकन पर्चा सत्यापन कार्य हेतु एक हेल्प डेस्क बनाया गया था।

------------

45 लोगों ने कटाया एनआर

------------

पंचायत चुनाव लड़ने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की और से नामांकन के पहले दिन भी बड़ी संख्या में नामांकन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद प्राप्त किया। 45 लोगों ने एनआर कटवाया। प्रखंड कार्यालय के अनुसार सरपंच पद के तीन , पंचायत समिति सदस्य पद के पांच , वार्ड सदस्य के 23 ग्राम कचहरी पंच के 14 लोगों ने नामांकन शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी