नौनिहालों को बेहतर शिक्षा जरूरी : लवली

सहरसा। सोमवार को शहर के पंचवटी समीप गंगजला मुहल्ला स्थित यूरो किड्स स्कूल का शुभारंभ कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:43 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:43 AM (IST)
नौनिहालों को बेहतर शिक्षा जरूरी : लवली
नौनिहालों को बेहतर शिक्षा जरूरी : लवली

सहरसा। सोमवार को शहर के पंचवटी समीप गंगजला मुहल्ला स्थित यूरो किड्स स्कूल का शुभारंभ किया गया। नौनिहालों के लिए प्ले स्कूल के रूप में खुले इस स्कूल का उद्घाटन पूर्व सांसद लवली आनंद ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देना जरूरी है। इससे बचपन से बच्चों को खेल-खेल में ही उन्हें सीखना का मौका मिलता है और इससे बच्चों को पढ़ाई के प्रति रूचि भी बढ़ती है। शहर में इस तरह का स्कूल खुलने से स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा कि उन्हें अपने बच्चों को पढाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। पूर्व सांसद ने स्कूल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए आयोजक अजय कुमार बबलू को धन्यवाद दिया कि बच्चों के लिए सहरसा शहर में यूरो किड्स स्कूल की स्थापना की है। जिला परिषद अध्यक्ष अरहुल देवी ने कहा कि स्कूल में बच्चों को शुरू से ही बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं डा. आलोक रंजन ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में इस तरह का प्ले स्कूल की जरूरत शहर में थी। यहां बच्चों को खेल व पढाई का बेहतर माहौल मिलेगा। वहीं आयोजनकर्ता अजय कुमार बबलू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस यूरो किड्स स्कूल में बच्चों के लिए कई खेल उपकरण झूला, मोटरगाडी सहित अन्य कई सामान उपलब्ध है। वहीं पढाई के लिए अलग से किड्स की भी व्यवस्था की गयी है। सुरेन्द्र नाथ झा गोपाल की अध्यक्षता एवं ओमप्रकाश नारायण के सफल संचालन में आयोजित उदघाटन समारोह को लॉ कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार ¨सह, लडडू झा, ई. रमेश ¨सह, गुणेश्वर ¨सह, शिवेन्द्र ¨सह, अनिल कुशवाहा, नन्हें ¨सह, दिल जी, शंभू ¨सह, पंकज ¨सह, सोनू तोमर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी