पर्यावरण संरक्षण के लिए रेल परिसर होगा हरा भरा

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन के पास हरा भरा ग्रीन नर्सरी से सहरसा स्टेशन का रूप मनमोह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:16 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए रेल परिसर होगा हरा भरा
पर्यावरण संरक्षण के लिए रेल परिसर होगा हरा भरा

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन के पास हरा भरा ग्रीन नर्सरी से सहरसा स्टेशन का रूप मनमोहक दिखने लगा है। एईएन मनोज कुमार के प्रयास से यह नर्सरी सहरसा को उपलब्ध हो पाया है। नर्सरी की खासियत यह है कि नर्सरी के ऊपरी हिस्सा को खुला छोड़ा गया है। जिससे आसानी से पौधे को धूप मिल सकें। नर्सरी के चारों ओर घेराबंदी की गयी है। जिससे पौधे पशुओं से दूर रहें। रेल एईएन कार्यालय के ठीक सामने एवं प्लेटफार्म नंबर पांच के ठीक बगल में बेकार पड़ी जमीन को नर्सरी का रूप देकर इसे आकर्षक बना दिया है। एईएन ने बताया कि इस नर्सरी में करीब एक सौ प्रजाति के फूल व अन्य पौधे लगाए गए हैं। इसे नर्सरी के रूप में धीरे-धीरे विकसित किया जाएगा। जिससे बाद में यहीं से रेल क्षेत्र में पौधा उपलब्ध हो जाएगा। एईएन मनोज कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए रेल परिसर को हरा भरा किया जा रहा है। स्टेशन आने-जानेवाले यात्रियों भी इस नर्सरी के प्रकृति का आनंद उठा पाएंगे। एएमई दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में यह नर्सरी रेल यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। वरिष्ठ मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार एवं स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र ने नर्सरी की सुन्दरता का बखान करते हुए इसके लिए एईएन मनोज कुमार के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि नर्सरी ने रेल क्षेत्र को ग्रीनमय कर दिया है। इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य प्रभात कुमार, सुनील कुमार, प्रकाश चन्द्र, जेई स्नेहरंजन, डिप्टी एसएस अरूण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, बीके मिश्रा, एमएम रहमान, श्रीनिवास कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

--तैयारी ---

-बेकार जमीन बनी आकर्षक, नर्सरी के रूप में धीरे-धीरे की जाएगी विकसित

- एईएन ने बताया -नर्सरी में करीब एक सौ प्रजाति के फूल व लगाए गए अन्य पौधे

chat bot
आपका साथी