बुजुर्गो को किया गया सम्मानित

सहरसा। अनुमंडलीय अस्पताल स्थित बुनियाद केंद्र सिमरीबख्तियारपुर के प्रांगण में गुरूवार को अंतरर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:45 PM (IST)
बुजुर्गो को किया गया सम्मानित
बुजुर्गो को किया गया सम्मानित

सहरसा। अनुमंडलीय अस्पताल स्थित बुनियाद केंद्र सिमरीबख्तियारपुर के प्रांगण में गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दर्जनों वृद्ध पहुंचे थे। बीडीओ मनोज कुमार तथा अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बुनियाद केंद्र में तीन तरह के लाभुकों को सेवा मुहैया करायी जाती है जिसमें 60 वर्ष से ऊपर वृद्धजन, 18 वर्ष से ऊपर विधवाएं तथा दिव्यांग शामिल हैं। वहीं उन्होंने विभिन्न तरह के पेंशन की जानकारी दी। केंद्र प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने बुनियाद केंद्र के बुनियादी कार्यक्रम तथा सुविधाएं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रंधीर कुमार राकेश ने नेत्र संबंधी सभी प्रकार के जानकारियां दी। मौके पर बुनियाद केंद्र के फिजियोथेरेपिस्ट विभाग की डॉ. प्रीति, नेत्र सहायक रंधीर कुमार राकेश, डॉ. मंतोष कुमार, पूजा कुमारी सहित पिटू कुमार, राजीव रंजन, सुमन कुमार, चंदन कुमार, अर्जुन मल्लिक व अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी