हम ना रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत लेंगे

संस सहरसा भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी कौशल कुमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:10 AM (IST)
हम ना रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत लेंगे
हम ना रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत लेंगे

संस, सहरसा: भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा समाज की प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। इस दिशा में सभी लोग स्वयं को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करें एवं नीति संहिता स्थापित करने के अपने उतरदायित्व को स्वीकार करते हुए भ्रष्ट आचरण का हिस्सा नहीं बनें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के ²ष्टांत ऊपर हमें अत्यधिक सख्ती से कार्रवाई करनी होगी। एक संगठन होने के नाते हमें सामने से नेतृत्व करना होगा। उन्होंने शपथ दिलाया कि हम नीतिपरक कार्य, सिद्धांतों को बढ़ावा देंगे एवं ईमानदारी तथा सत्य निष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे। हम ना रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत लेंगे। हम पारदर्शिता, जिम्मेवारी तथा निष्पक्षता पर आधारित निर्गमित सुशासन की प्रतिज्ञा करते हैं। शपथ में कहा गया कि हम कार्यो के संचालन में संबद्ध कानूनों, नियमावली तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे। हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक नीति संहिता अपनाएंगे, हम अपने कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के ईमानदार निष्पादन के लिए उनके कार्य संबंधी नियमों विनियमों के बारे में सुग्रही बनाएंगे। हम समस्याओं तथा कपट पूर्ण कार्यकलापों की सूचना देने के लिए समस्या समाधान तथा पर्दाफाश तंत्र का प्रबंध करेंगे। हम संबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों तथा हितों का संरक्षण करेंगे। मौके पर जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रविद्र कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी दिलीप कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, समाहरणालय कर्मी मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, मनोज झा, सुरेश्वर झा, कुंदन सिन्हा, लक्ष्मी राम, शहनाज बेगम, प्रमोद कुमार, बलराम पासवान, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी