गांधी के आदर्शों को अपनाने की है जरूरत: प्राचार्य

सहरसा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न कॉलेजों में स्थापना दिवस कार्यक्रम अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
गांधी के आदर्शों को अपनाने की है जरूरत: प्राचार्य
गांधी के आदर्शों को अपनाने की है जरूरत: प्राचार्य

सहरसा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न कॉलेजों में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं की सक्रियता एवं उसकी उर्जा को राष्ट्रहित में बताया। शहर के एमएलटी सहरसा कॉलेज और एसएनएसआरकेएस कॉलेज में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए प्राचार्य डॉ. डीएन साह ने कहा कि एनएसएस समाज और राष्ट्र सेवा के अवसर प्रदान करता है। छात्र-छात्राओं को सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूक करता है। प्राचार्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सामुदायिक जीवन के आदर्शों तथा मूल्यों को अपनाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि बापू खुद गांव-गांव जाकर साफ सफाई और स्वच्छता का काम करते थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. संजीव कुमार झा ने एनएसएस युवाओं को एक सच्चा नागरिक बनाता है। कार्यक्रम में डा. सुमन कुमार, डा. विवेक कुमार, विनीत शर्मा, चंद्रशेखर अधिकारी, डा. प्रशांत कुमार मनोज, अशोक कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस स्थापना दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. अरूण कुमार खां ने कहा कि आज के ही दिन 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना को अस्तित्व में लाया गया। मुझको नहीं तुझको का सिद्धांत पर सेवा भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी डा.अश्विनी कुमार झा, डा. ललित नारायण मिश्र, टीम लीडर प्रशांत कुमार सिंह सहित अरूण कुमार खां, डा. राजीव कुमार, डा. अविनाश कुमार, डा. ब्रजेश यादव, डा. प्रजापति सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

वहीं सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के रूप में एनएसएस डे मनाया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने कॉलेज परिसर में साफ-सफाई कर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो. कामख्या नारायण सिंह, एनसीसी पदाधिकारी डा. मेजर पीके सिंह, डा. वंदना कुमारी, मिकी सिंह, डा. सुनीता कुमारी, प्रधान सहायक ओमप्रकाश सिंह, मनोरंजन सिंह, रत्नेश झा, मनीष कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, डा. शांता सिंह, उदय कुमार, ओमप्रकाश, पंडित, बबन सिंह सहित छात्र शिव कुमार, समीक्षा सलगर, श्वेता सिंह, स्मृति कुमारी, वरूण कुमार, सुमन कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी