कलश यात्रा के साथ गोदराम में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ शुरू

रघुनाथपुर पंचायत अन्तर्गत गोदराम गांव में शुक्रवार से दस दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ कलश शोभायात्रा निकालकर किया गया। कलश यात्रा में कुंवारी कन्या महिलाएं एवं पुरुष बैंड बाजों की धुन पर थिरकते हुए हरि का गुणगान करते हुए चल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 10:41 PM (IST)
कलश यात्रा के साथ गोदराम में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ शुरू
कलश यात्रा के साथ गोदराम में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ शुरू

सहरसा। रघुनाथपुर पंचायत अन्तर्गत गोदराम गांव में शुक्रवार से दस दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ कलश शोभायात्रा निकालकर किया गया। कलश यात्रा में कुंवारी कन्या, महिलाएं एवं पुरुष बैंड बाजों की धुन पर थिरकते हुए हरि का गुणगान करते हुए चल रहे थे। कथा स्थल गोदराम गांव स्थित खेल मैदान से कलश शोभा यात्रा का परिभ्रमण शुरू कर झिटकिया सुरसर नदी से अपने-अपने कलश में जल भरकर पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर रखा गया।आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हरिद्वार से आए कथा व्यास महेन्द्र स्वामी जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार की शाम से कथा का प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल मे पंडित हरिओम शास्त्री, रमन सिंह, बबलू सिंह, रतन सिंह, देवेंद्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, ललन केशरी, पंकज पोद्दार, विनोद ठाकुर, प्रमोद यादव, ब्रजेश यादव, भूलन मुखिया, पंसस नितेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे। जल्द शुरू होगा मटेश्वर धाम मंदिर निर्माण कार्य : सांसद

बलवाहाट ओपी स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो में शुक्रवार को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव पहुंचे। न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डाँ अरूण कुमार द्वारा कराए जा रहे मंदिर नवनिर्माण को लेकर मटेश्वर धाम कांठो पहुंचकर मंदिर परिसर का जायजा लिया। सांसद ने कहा कि बाबा की महिमा अपरंपार है। यह मंदिर जिला ही नहीं बिहार की एक पहचान बन चुकी है। यह शिवलिग अछ्वुत व अनोखा और स्वयंभू है। पुराने मंदिर का अवशेष मंदिर परिसर में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रखा है। सांसद ने कहा कि मेरा पूर्व से ही प्रयास रहा है कि बाबा मटेश्वर का भव्य मंदिर का निर्माण हो। बाबा की दया व कृपा से बहुत जल्द ही मंदिर निर्माण का काम प्ररंभ कर दिया जाएगा। बाबा मटेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही, इसको लेकर जल्द ही पर्यटन स्थल एवं मटेश्वर धाम श्रावणी मेला को राजकीय मेले का दर्जा सरकार की ओर से मिल जाएगा। इस मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, कनीय अभीयंता अरूण कुमार, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, रामावतार यादव, डाक एवं काँवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, विनोद सिंह, पिकू यादव, शिवेंद्र पौद्दार दीपक सिंह, प्रियनंदन गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार, मुखिया ललन यादव, विभाष सिंह, रामप्रवेश राय, अरविद यादव, भोलेन्द्र राय, शिवनारायण राय,वरूण पोद्दार ब्रह्मदेव ताँती सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी