सरकार ने तैयार की कृषि रोड मैप योजना

सहरसा। किसानों की आय को दुगुना करने के संकल्प को सही दिशा देने के लिए बिहार सरकार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 05:15 PM (IST)
सरकार ने तैयार की कृषि रोड मैप योजना
सरकार ने तैयार की कृषि रोड मैप योजना

सहरसा। किसानों की आय को दुगुना करने के संकल्प को सही दिशा देने के लिए बिहार सरकार कृषि विभाग के तरफ से तीसरे कृषि रोड मैप की कार्य योजना बनाई है। इस रोड मैप में बीज भंडारण व बीज प्रसंस्करण कार्यक्रम शामिल किया गया है। उक्त बातें मंगलवार को कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर में नवनिर्मित छह हजार वर्ग फीट के थ्रेसिग फ्लोर, तीन सौ टन क्षमता वाली बीज भंडारण इकाई व बीज प्रसंस्करण इकाई का वीडियो कांफ्रेसिग द्वारा उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उक्त संरचना निर्माण से कोसी क्षेत्र के किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्धता सुनिश्चित होगी। बिहार कृषि विश्व विद्यालय सबौर भागलपुर के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रविन्द्र कुमार सोहाने द्वारा संयुक्त रूप से मंत्री का आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश सिंह , जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह समेत सभी वैज्ञानिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी