नगर पंचायत बनने से लोगों को मिलेगी शहरी सुविधा : मंत्री

सहरसा। बिहार सरकार के कला संस्कृति खेल एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार की शाम सौरबाजार में नगर पंचायत का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सौरबाजार के नगर पंचायत बनने से यहां काफी विकास होगा। यहां के लोगों को कई सुविधा आसानी से मिल पाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST)
नगर पंचायत बनने से लोगों को 
मिलेगी शहरी सुविधा : मंत्री
नगर पंचायत बनने से लोगों को मिलेगी शहरी सुविधा : मंत्री

सहरसा। बिहार सरकार के कला संस्कृति, खेल एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार की शाम सौरबाजार में नगर पंचायत का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सौरबाजार के नगर पंचायत बनने से यहां काफी विकास होगा। यहां के लोगों को कई सुविधा आसानी से मिल पाएगी। शहर जैसी सुविधा कुछ दिनों में लोगों को मिलने लगेगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए कई कार्य करने में जुटी है। सूबे के ग्रामीण इलाकों को भी विकसित किया जा रहा है। ताकि लोगों को लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत बनने से यहां के लोगों को कई सुविधा शहर जैसी मिलेगी।कहा कि सौरबाजार नगर पंचायत कार्य करने लगा है। नगर पंचायत के लिए अधिकारी एवं कर्मी की तैनाती कर दी गई है। इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनमोल भगत समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी