इनौस की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल

संस सहरसा रविवार को कचहरी चौक स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले के युवा इकाई इंकलाबी नौजवान सभा(इनौस) की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:12 PM (IST)
इनौस की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल
इनौस की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल

संस, सहरसा: रविवार को कचहरी चौक स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले के युवा इकाई इंकलाबी नौजवान सभा(इनौस) की बैठक हुई। इनौस जिलाध्यक्ष संतोष राम की अध्यक्षता व बिहार राज्य सचिव सुधीर कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में संगठन मजबूती को मजबूत करने पर विशेष रूप से बल दिया गया।

इनौस ने 13 दिसंबर को प्रथम सहरसा जिला सम्मेलन व 18 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में आठवां राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए इनौस राज्य सचिव सुधीर कुमार ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए नेताओं ने बिहार के युवाओं से 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। सरकार बने एक साल बीत गए, लेकिन अभी तक युवाओं को रोजगार देने के दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आज बिहार में सरकार की नाकामियों के चलते सबसे अधिक बेकारी हो गई है। अब युवाओं को आंदोलन के अलावे कोई रास्ता नहीं है। कहा कि बिहार में शिक्षक, बैंक, रेलवे, कार्यपालक सहायक, दारोगा, सिपाही, होमगार्ड, बिहार एसएससी, टोला सेवक, पारा मेडिकल, शारीरिक शिक्षक सहित अन्य अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों को अनदेखी कर रही है। वहीं अपनी बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करनेवालों को नौकरी से वंचित रखने की धमकी दी जा रही है। सरकार पूरी तरह युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रही है।

बैठक में भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव, नईम आलम, युवा नेता कुंदन यादव, सूरज सम्राट, चंदन यादव, अशोक यादव, रंधीर ठाकुर, गौरव गांधी, पुरुषोत्तम पोद्दार, विलक्षण शर्मा, जमीर आलम, कमलकिशोर यादव, पूर्व उप प्रमुख जगदेव राय, भूषण पासवान, लक्ष्मी राम, विक्रम यादव, भूषण यादव, तरुण यादव, मनोज राम, जवाहर पासवान, पप्पू पासवान, मंटू पासवान, प्रभु राम, दिलचंद पासवान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी