कोसी चैंबर आफ कामर्स का स्थापना दिवस 10 को

जासं सहरसा कोसी चेंबर आफ कामर्स की बैठक अध्यक्ष अर्जुन दहलान की अध्यक्षता में महासचिव विवेक विशाल के आवास पर सोमवार को आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:56 PM (IST)
कोसी चैंबर आफ कामर्स का स्थापना दिवस 10 को
कोसी चैंबर आफ कामर्स का स्थापना दिवस 10 को

जासं, सहरसा: कोसी चेंबर आफ कामर्स की बैठक अध्यक्ष अर्जुन दहलान की अध्यक्षता में महासचिव विवेक विशाल के आवास पर सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में कोसी चेंबर आफ कामर्स के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। महासचिव ने बताया कि 10 दिसंबर को कोशी चेंबर ऑफ कामर्स का स्थापना दिवस मंगलम मैरिज रिसार्ट कहरा कुटी में होगा। जिसमें मुख्य सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डा. आलोक रंजन, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू, सांसद दिनेश चंद्र यादव समेत अन्य शामिल होंगे।बैठक में कोसी चेंबर आफ कामर्स के महासचिव विवेक विशाल, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार सिंह, राजेश पचेरिया, संजीव कुमार, सचिव विजय बगेरिया, रितेश तिवारी, शशि शेखर सम्राट, रंजीत दास, पंकज गुप्ता, जय चौहान, संदीप कुमार, सीए नीरज केसरी, नीरज झा, निकुन तुलसियान, रितेश तुलसियान, आलोक जैन, संजीव तुलसियान, संजीव कुमार टीपू सहित सदस्य उपस्थित थे।

---------------------

जासं, सहरसा: डीबी रोड स्थित रेनबो रिसोर्ट में जिला व्यापार संघ की बैठक हुई। बैठक में 10 नवंबर को बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आगमन पर जिला परिषद प्रागंण स्थित रेनबो रिसोर्ट में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापारियों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया गया।

बैठक में उपस्थित जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, विकास गुप्ता ,मोहन साह, बजरंग गुप्ता, आशीष टिकू, सिद्धार्थ सिद्धू, शशांक सुमन विक्की, कुश मोदी,राजीव रंजन साह ,संतोष गुप्ता, गुड्डू हयात ,शक्ति गुप्ता ,युवराज भगत,आदि व्यवसायी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी