बीडीओ ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की

सहरसा। क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ मंगलवार को मुख्यालय स्थित बीडीओ के वेश्म में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने की। बैठक में पीएमएसबीवाय पीएमजेजेबीवाय पीएमइ जीपी अंतर्गत संचालित योजनाओं को बढ़ावा देने सहित विभिन्न योजनाओं के ऋणधारकों के खाता के एनपीए होने की स्थिति में ऋण वसूली को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:03 PM (IST)
बीडीओ ने बैंक प्रबंधकों 
के साथ बैठक की
बीडीओ ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की

सहरसा। क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ मंगलवार को मुख्यालय स्थित बीडीओ के वेश्म में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने की। बैठक में पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेबीवाय, पीएमइ जीपी अंतर्गत संचालित योजनाओं को बढ़ावा देने सहित विभिन्न योजनाओं के ऋणधारकों के खाता के एनपीए होने की स्थिति में ऋण वसूली को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित खाताधारकों के आधार सीडिग जैसे महत्वपूर्ण बैंकिग कार्य में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर करने की बात कही गई। बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने उपस्थित शाखा प्रबंधक को खाताधारकों के साथ व्यवहार कुशल बैंकिग सुविधा देने के साथ बैंक परिसर में सुरक्षा ²ष्टिकोण को सु²ढ रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को कहा। मौके पर सीओ उदयशंकर मिश्र, एलडीएम राजेश कुमार पांडे, डीडीएम नाबार्ड पंकज कुमार, पीएनबी जिला कॉर्डिनेटर उमेश झा सोत विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

फोटो

शाखा प्रबंधकों से बात करते बीडीओ

chat bot
आपका साथी