सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर अर्पित की जाएगी श्रद्धांजलि

सहरसा। कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य की कामना और दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दैनिक जागरण की पहल कर 14 जून सोमवार को 11 बजे दो मिनट सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:17 PM (IST)
सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर अर्पित की जाएगी श्रद्धांजलि
सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर अर्पित की जाएगी श्रद्धांजलि

सहरसा। कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य की कामना और दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दैनिक जागरण की पहल कर 14 जून सोमवार को 11 बजे दो मिनट सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई है। इसके आयोजन की सफलता के लिए शुक्रवार को बनगांव रोड में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें उपस्थित लोगों ने दैनिक जागरण के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निसंदेह ही कोरोना महामारी ने हमारे बहुत से सगे संबंधी, मित्रों, परिचितों को असमय हमसे दूर कर दिया। लोगों को इस बात का भी गम है कि वैसे लोगों की अंतिम यात्रा में भी कोरोना प्रोटोकॉल के कारण शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे सके। दैनिक जागरण ने जहां एकसाथ वैसे दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान किया है, वहीं संक्रमण से जूझ रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने और कोरोना योद्धाओं के लिए भी दुआ करने का यह बेहतरीन मौका होगा। सभी लोगों ने निर्धारित तिथि को जो जहां उपस्थित रहेंगे, सोमवार को 11 बजे वहीं ठहरकर प्रार्थना में शरीक होने की बात कही। मौके पर कांग्रेस नेता कुमार हीरा प्रभाकर, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष सह माकपा जिलामंत्री रंधीर कुमार, समाजसेवी अंजार आलम, उमर हयात गुड्डू, जदयू नेता डॉ. लुतफुल्लाह, कांग्रेस नेता साबिर हुसैन, कांग्रेस युवाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन, राजद नगर अध्यक्ष ई. कौशल यादव, जिला सचिव इमाम आजम, मो. मुजफ्फर, मो. कलीम, अब्बू जफर,, जदयू नेता मो. आरिफ हुसैन, मो. कौसर, मो. बबलू, मो. नौशाद, एआईएसएफ नेता शंकर कुमार, बली रहमानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी