स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगा खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सहरसा। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के आयोजन के संदर्भ में शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना की स्थिति बनी हुई है। सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 06:20 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगा खेलकूद  और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगा खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सहरसा। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के आयोजन के संदर्भ में शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना की स्थिति बनी हुई है। सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन किया जाएगा। पूर्व की भांति मुख्य समारोह सहरसा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन हेतु जिला प्रभारी मंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। कोरोना की स्थिति के कारण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर निर्धारित समय के अनुसार मुख्य आयोजन स्थल स्टेडियम में 8.30 बजे पूर्वा., आयुक्त कार्यालय 9.10 बजे, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय 9.20 बजे , समाहरणालय 9.30 बजे पूर्वा0, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 9.40 बजे पूर्वा. पुलिस लाईन 9.50 बजे , विकास भवन में 10.10 बजे , सदर अनुमंडल कार्यालय में 10.20 बजे. रेडक्रास में 10.30 बजे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय 10.40 बजे. एवं नगर थाना 10.50 बजे. झंडोत्तोलन किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण की जाएगी। प्रतिमा स्थल के आस पास सफाई, फूल माला आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। मुख्य समारोह सहरसा स्टेडियम में आयोजित परेड में बीएमपी, डीएपी, गृह रक्षा वाहिनी एवं शस्त्र दस्ता बल की प्लाटून भाग लेगी। गाइडलाइन के अनुसार एनसीसी एवं स्काउट एंड गाईड परेड में भाग नहीं लेगें। मुख्य समारोह स्थल पर आमजन का आमंत्रण नहीं रहेगा। स्वतंत्रता सेनानियों को 15 अगस्त 2021 के एक दिन पूर्व उनके आवास पर जाकर संबंधित बीडीओ सम्मानित करेगे। समारोह के अवसर पर सड़क दुर्घटना में पीड़ित की सहायता करने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेटेरियन के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित करने का निर्देश दिया गया। बैठक मे अपर समाहत्र्ता विनय कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता सदर राजेन्द्र दास, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उप समाहत्र्ता गण, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला रेड कॅ्रास के अध्यक्ष डा. अबुल कलाम, सार्जेट मेजर, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, कुमार हीरा प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी