कार्यों को गति प्रदान करने के लिए दी गई जिम्मेवारी

सहरसा। शहर के सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में नैक से मान्यता को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने अद्यतन नैक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं आइक्यूएसी के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी। महाविद्यालय में गठित अनुशासन समिति एससी-एसटी कमेटी माइनॉरिटी सेल समस्या निवारण कमेटीआंतरिक शिकायत कमेटी एंटी रैगिग कमेटी के कार्यों की भी समीक्षा की गयी। प्रधानाचार्य ने नैक कार्यों में गति लाने के लिए सभी को जिम्मेवारी के साथ काम करने की अपील की। जिससे एसएसआर सही समय पर जमा किया जा सकें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 07:10 PM (IST)
कार्यों को गति प्रदान करने 
के लिए दी गई जिम्मेवारी
कार्यों को गति प्रदान करने के लिए दी गई जिम्मेवारी

सहरसा। शहर के सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में नैक से मान्यता को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने अद्यतन नैक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं आइक्यूएसी के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी। महाविद्यालय में गठित अनुशासन समिति, एससी-एसटी कमेटी, माइनॉरिटी सेल, समस्या निवारण कमेटी,आंतरिक शिकायत कमेटी, एंटी रैगिग कमेटी के कार्यों की भी समीक्षा की गयी। प्रधानाचार्य ने नैक कार्यों में गति लाने के लिए सभी को जिम्मेवारी के साथ काम करने की अपील की। जिससे एसएसआर सही समय पर जमा किया जा सकें। उन्होंने कहा कि नैक से संबंधन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। बैठक में डा. सुभाष प्रसाद सिंह, डा. कमलेश प्रसाद सिंह, डा. मेजर परीक्षित कुमार सिंह, डा. अरविद कुमार सिंह, डा. राजकुमार सिंहा, डा. सलमान, डा. कामख्या नारायण सिंह, डा. रंजीत कुमार सिंह, डा. विमल कुमार सिंह, डा. नरेंद्र कुमार यादव, डा. अशोक, डा. संग्राम कुमार सिंह, डा. अमरेंद्र कुमार सिंह, डा. आमोद नारायण सिंह, डा. मिथिलेश कुमार सिंह, डा. सत्येंद्र कुमार सिंह, डा. कपिलदेव पासवान, डा. शांता सिंह, डा. कुमारी सीमा, डा. जुबेदा नाज, प्रो. प्रियदर्शनी, प्रधान सहायक ओमप्रकाश, मनोरंजन कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, मनीष कुमार सिंह, रत्नेश झा, नवीन कुमार, अभिनय कुमार सिंहा, संजय सिंह, उदय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी