शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के प्रशासन संकल्पित: डीएम

सहरसा। शनिवार को विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी शैलजा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:53 PM (IST)
शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के प्रशासन संकल्पित: डीएम
शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के प्रशासन संकल्पित: डीएम

सहरसा। शनिवार को विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी शैलजा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पैक्स निर्वाचन 2019 के मतदान एवं मतगणना को लेकर सभी जोनल सुपर जोनल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिग की। जिले में चार चरणों में,9, 11, 13 और 15 दिसम्बर को सहरसा जिला अंतर्गत पैक्स निर्वाचन हेतु मतदान निर्धारित है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है। इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी तरह गंभीर रहें। एसपी ने कहा कि अवांछित तत्वों द्वारा मतदान में गड़बड़ी फैलाने की अगर कोशिश होगी तो उसे कड़ाई से निपटा जाएगा।

जानकारी अनुसार पैक्स चुनाव हेतु जिले में 12 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता लोक शिकायत पुरुषोत्तम पासवान, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी राशिद कलीम अंसारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी रविद्र कुमार प्रतिनियुक्त हैं। पैक्स निर्वाचन 2019 में कुल 127 पैक्सों में चरण वार रूप में मतदान होना है। 10 पैक्स पर निर्वाचन सभी पदों के लिए निर्विरोध हो गया है, जिसमें कहरा प्रखंड के मोहनपुर व नरियार, बनमा इटहरी प्रखंड के घोरदौड, इटहरी ,सहुरिया व रसलपुर, महिषी प्रखंड के तेलहर, सोनवर्षा प्रखंड के बड़गांव, साहपुर व काशनगर शामिल हैं। देहद में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित किया गया है। चार चरणों में निर्वाचन हेतु कुल 152 पेट्रोलिग पार्टी का गठन किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मशरूक आलम ने बताया कि पैक्स निर्वाचन में मतदाताओं की कुल संख्या 254983 है। सबसे ज्यादा मतदाता पतरघट प्रखंड के जम्हरा में कुल 6161 हैं। मतदान का समय प्रात: 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित है। मतगणना मतदान के अगले दिन प्रात: 8:00 बजे से समाप्ति तक तक होगा। विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षाबलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा,ओएसडी राकेश कुमार समेत संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी