छात्र संघ चुनाव को लेकर अभाविप की बैठक

सहरसा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सोनवर्षा द्वारा महाराजा हरि बल्लभ मेमोरियल महाविद्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:18 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव को लेकर अभाविप की बैठक
छात्र संघ चुनाव को लेकर अभाविप की बैठक

सहरसा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सोनवर्षा द्वारा महाराजा हरि बल्लभ मेमोरियल महाविद्यालय सोहा प्रांगण में सोमवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज मंत्री प्रेम नारायण सिंह द्वारा की गयी।

बैठक में उपस्थित अभाविप जिला प्रमुख प्रेम नारायण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। स्वाधीनता के पश्चात अपने भारत देश की हजारों वर्षों की गौरवशाली एवं वैभव संपन्न परंपराओं को ध्यान में रखकर उसे पुन: आधुनिक विकसित एवं परिस्थितिजन्य दोषों से मुक्त करने का सपना जब सारा देश देख रहा था उसी समय कुछ युवाओं ने इन सपनों को साकार करने के लिए देश के महाविद्यालय विश्वविद्यालय परिसरों को अपना केंद्र बनाकर गतिविधियां प्रारंभ की। इन्हीं गतिविधियों का देशव्यापी खुला मंच 9 जुलाई 1949 को विधिवत एक छात्र संगठन के रूप में पंजीकृत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन हुआ । गठन होने के बाद आज दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अभाविप बना है। उन्होंने बीएनएमयू छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के लिए काम करती है। छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के व्यापारिक एवं निजी करण तथा विश्वविद्यालय में बढ़ रही आउटसोर्सिंग के खिलाफ छात्र युवाओं को एकत्रित कर प्रभावी आंदोलन करने जा रही है। बैठक में रोशन, सागर, जीवन, सुधांशु, राजा, सौरव,हर्ष, अनीशए सुमन, विक्रम, रनजीत, शुभम, गोलू, अभिषेक, नितिन, दीनबंधु, आशीष, कुणाल, किशोर, अभिषेक, मनीष, आयुश, सूरज, रजनीश, दिनेश, अमित एवं अन्य एवीबीपी के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी