तालाब में तब्दील हुआ बिहरा-पटोरी बाजार

सहरसा। बिहरा-पटोरी बाजार के व्यवसायी एवं स्थानीय लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बाजार स्थित मुख्य मार्ग में जलजमाव की समस्या है। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन सड़क जाम एवं आमरण-अनशन तक किया गया मगर समस्या की स्थाई निदान तो दूर जलनिकासी का वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं किया जा सका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:28 PM (IST)
तालाब में तब्दील हुआ बिहरा-पटोरी बाजार
तालाब में तब्दील हुआ बिहरा-पटोरी बाजार

सहरसा। बिहरा-पटोरी बाजार के व्यवसायी एवं स्थानीय लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बाजार स्थित मुख्य मार्ग में जलजमाव की समस्या है। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम एवं आमरण-अनशन तक किया गया, मगर समस्या की स्थाई निदान तो दूर, जलनिकासी का वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं किया जा सका है। यही कारण है कि मंगलवार की सुबह हुए बारिश में बिहरा-पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया।

स्थानीय व्यापारी प्रीतेश सिंह सोनू , मनोज दत्ता, मुन्ना झा, कंचन गुप्ता, मनोज भगत आदि का कहना है कि बिहरा-पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के दोनों ओर सघन बाजार है। जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से हल्की बारिश में भी यहां घुटनेभर पानी का जमाव हो जाता है। जलजमाव होने से जहां व्यवसायियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं आवागमन करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर झमाझम बारिश होने से पटोरी बाजार स्थित सहरसा - सुपौल मुख्य मार्ग में तालाब सा ²श्य उत्पन्न हो जाता है। कई दुकानों के अंदर भी पानी घुस जाता है। अत्यधिक जलजमाव होने से सड़क किनारे सब्जी बेच परिवार का भरण-पोषण करने वाले कई छोटे व्यवसायियों का रोजगार प्रभावित हो जाता है।जलजमाव रहने के कारण प्रत्येक दिन आने दर्जन से अधिक दो पहिए एवं तीन पहिए वाहन दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

--------------

कई बार हो चुका है घरना-प्रदर्शन

------------

बिहरा पटोरी बाजार स्थित सहरसा- सुपौल मुख्य मार्ग में जलजमाव कि समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यवसायियों एवं आमलोगों द्वारा कई बार आंदोलनात्मक कदम भी उठाया जा चुका है। स्थानीय व्यवसायी एवं आमलोगों का कई बार धरना-प्रदर्शन , सड़क जाम एवं आमरण-अनशन भी किया जा चुका है। हर बार आला अधिकारियों द्वारा आश्वासन का सब्जबाग दिखा आंदोलन तो समाप्त करवा दिया जाता है, मगर समस्या जस कि तस बनी रह जाती है।

--------------

सड़क मापी से लोगों में जगी थी नाला निर्माण की आस

------------

जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचलाधिकारी के मौजूदगी में अंचल अमीन द्वारा बिहरा-पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में मापी किया गया। दोनों ओर मापी कर चिन्हित करते हुए उक्त स्थल तक शीघ्र खाली करने का निर्देश दिया गया था। अधिकारियों के इस कार्रवाई से ब्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों में खुशी थी कि अब नाला निर्माण होना तय है। जलजमाव की समस्या से शीघ्र मुक्ति मिलने की सबों में खुशी थी। यही कारण था कि सभी लोग मापी के दौरान किए गए चिन्हित स्थल तक स्वयं अतिक्रमण से मुक्त कर दिया। बावजूद नाला निर्माण कार्य शुरु नहीं किया जा सका।

chat bot
आपका साथी