कोसी का जलस्तर बढ़ने से सड़कों पर बहने लगा पानी

सहरसा। लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है जिसके कारण बाढ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:00 PM (IST)
कोसी का जलस्तर बढ़ने से 
सड़कों पर बहने लगा पानी
कोसी का जलस्तर बढ़ने से सड़कों पर बहने लगा पानी

सहरसा। लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है जिसके कारण बाढ़ का पानी निचले इलाकों के कई ग्रामीण सड़कों पर बहने लगा है। वहीं जलस्तर बढ़ने के बाद मक्का किसानों के पहले से ही पानी भींगे मक्का के दानों को रखने के लिए ऊंचे स्थल की तलाश करनी पड़ रही है।

जानकारी के अनुसार, झाड़ा से सौरवा एवं बोहरवा से बेलडावर जाने वाले ग्रामीण सड़क पर बाढ़ का पानी बहने लगा है जिसके कारण आवागमन में समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि नदी के जलस्तर में वृद्धि से तैयार फसलों को सुरक्षित रखने की समस्या होने लगी है। मक्का किसान समोल पासवान, संतोषी मुखिया, भवानंद साह, सचदेव पासवान सहित अन्य ने बताया कि नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण सड़कों पर पानी चढ़ गया है जिससे वाहन नहीं गुजर सकता है। पानी इतना भी नहीं बढ़ा है कि नाव का परिचालन किया जा सके। ऐसी स्थिति में मक्का को न तो बेचने के बाजार ले जा सकते हैं और न ही उसे घर में रखा जा सकता है। मक्का बारिश के कारण पहले ही भींग गया था जिसे सूखाने और तैयार करने में पहले ही मुसीबत हो चुकी है। अब आवागमन बंद होने से फसल बर्बाद होने की चिता सताने लगी है।

chat bot
आपका साथी