लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन

सहरसा । शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 11:07 PM (IST)
लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन
लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन

सहरसा । शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा आन स्पाट किया गया। निपटाये गये मामलों में न्यायालय में लंबित सुलह योग्य आपराधिक मामले, बैंक ऋण के मामले, मोटर वाहन दुर्घटना के मामले तथा परिवार न्यायालय के मामले शामिल थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए ग्यारह न्यायिक पीठ का गठन किया गया था ।पीठ में उपस्थित परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर एन त्रिपाठी, एडीजे मोतीश कुमार सिंह, विकास सिंह, पुष्पम कुमार झा, प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कीर्ति, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा, पंकज कुमार लाल, मनीष कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार, कुमार अभिषेक, नीरज कुमार पाण्डेय ने अधिवक्ता सदस्य गोपाल कृष्ण, राज कुमार कश्यप, त्रिलोक कुमार मिश्रा, कुमारी जुगनू, अनिल कुमार झा, विकास चन्द्र राय, मुन्ना कुमार, महेन्द्र झा, मिथिलेश कुमार झा, देवेन्द्र कुमार एवं रतन कुमार के साथ अपने-अपने बैंच में प्रस्तुत किये गये मामलों का

निपटारा किया । जिला जज ने पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, लोक अदालत के सचिव रवि रंजन, बैंकों के आला अधिकारियों के साथ अदालत का निरीक्षण कर लोगों की फरियाद सुनी और कठिनाइयों को दूर किया । अदालत में विभिन्न बैंकों ने ऋण धारकों को राहत देते हुए लाखों रुपये की वसूली की। कोर्ट मैनेजर रवि कुमार के साथ जिला विधिवेता संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार सिंह एवं न्यायालय कर्मियों ने अदालत को सफल बनाने में सहयोग किया ।

chat bot
आपका साथी