मजदूरों के लौटने पर उठ रहा सरकार पर सवाल

सहरसा। जनअधिकार पार्टी लो0 के प्रदेश सचिव शैलेंद्र शेखर ने कहा कि बिहार सरकार के काय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 07:27 PM (IST)
मजदूरों के लौटने पर उठ 
रहा सरकार पर सवाल
मजदूरों के लौटने पर उठ रहा सरकार पर सवाल

सहरसा। जनअधिकार पार्टी लो0 के प्रदेश सचिव शैलेंद्र शेखर ने कहा कि बिहार सरकार के कार्यों का प्रतिफल है कि कोरोना संकट में घर लौटे श्रमिक फिर परदेश जाने को मजबूर हैं। 15 वर्षो से सत्तासीन के बावजूद एक भी उद्योग नहीं लगाना, बन्द पड़े चीनी मिल,जूट मिल,बैजनाथपुर पेपर मिल चालू नहीं होने से बिहार के हर घर से औसतन एक व्यक्ति का पलायन अपने आप में सरकार के लिए तमाचा है।

जाप के प्रदेश नेता ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेता अभी वर्चुवल संवाद करते हैं यदि थोड़ा भी ईमान-धर्म बचा है तो वर्चुवल संवाद के माध्यम से मुजफ्फपुर बालिका गृह,सृजन घोटाला, तकनीकी विभाग द्वारा गणितीय तरीके से लूट की दास्तान बताना चाहिए जिससे राज्य के लगभग 12 करोड़ लोगों को पता चलता कि टैक्स में लिए जा रहे आमजन की राशि को कैसे लूटा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी