कोसी स्नातक चुनाव में 58.68 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

सहरसा। गुरूवार को जिले के 14 मतदान केंद्रों पर कोसी स्नातक विधानपरिषद सदस्य के लिए मतदान शा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:15 PM (IST)
कोसी स्नातक चुनाव में 58.68 फीसद  मतदाताओं ने किया मतदान
कोसी स्नातक चुनाव में 58.68 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

सहरसा। गुरूवार को जिले के 14 मतदान केंद्रों पर कोसी स्नातक विधानपरिषद सदस्य के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस चुनाव में 58.68 स्नातक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जिले में कुल 8778 मतदाता हैं जिसमें 6772 पुरूष एवं 2006 महिला मतदाता सम्मिलित हैं।

डीएम कौशल कुमार व एसपी राकेश कुमार ने स्वयं कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कोविड- 19 प्रोटोकाल के तहत मतदान केंद्र पर आनेवाले सभी मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिग करने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही मतदान की इजाजत दी जाती थी। सभी मतदान केंद्रों पर लाईव वेबकास्टिग एवं वीडियोग्राफी करायी गई। मतदान के दौरान सभी प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थक अलग- अलग कैंप लगाकर बैठे रहे।

पतरघट: कोशी स्नातक विधान परिषद का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि लगभग 52 फीसद मतदान हुआ है। नवहट्टा: स्नातक विधान परिषद चुनाव में प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर 57 फीसद मतदान हुआ । शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न चुनाव में 284 मतदाताओं में से 165 मत ही डाले गये। सौरबाजार: चुनाव को लेकर अंचल कार्यालय परिसर में दो बूथ बनाए गए थे। थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेते रहे। महिषी: कुल 69 .34 प्रतिशत मतदाताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बने बूथ पर किया मतदान किया। जानकारी के अनुसार महिषी के कुल 721 मतदाताओं में से 500 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर व पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। सत्तरकटैया: प्रखंड के कुल 371 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मालूम हो कि इस मतदान केंद्र पर प्रखंड के कुल 652 मतदाताओं को मतदान करना था। इसमें महिला मतदाता 131 एवं पुरुष मतदाता 521 शामिल थे। सिमरीबख्तियारपुर: कुल 1080 मतदाताओं में निर्धारित समय तक 560 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एसडीओ वीरेंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी, थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवान एवं पुलिसकर्मी पूरे दिन मतदान केंद्र पर मुस्तैद दिखे। कहरा: प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में दंडाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार झा पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर मौजूद रहे। कुल 715 मतदाता थे। सोनवर्षा राज: मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कुल संख्या 746 में महिला मतदाता 170 तथा पुरुष 576 थी। जिसमें से 70 महिला मतदाता तथा 380 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बनमाईटहरी: कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ। उक्त जानकारी सलखुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज सिंह ने दी। बताया कि कुल वोटर की संख्या 413 में कुल 264 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग कर मतदान किया। सलखुआ : प्रखंड मुख्यालय स्थित नव निर्मित अंचल भवन में गुरुवार को कुल 378 मतदाता में से 221 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 58.46 प्रतिशत मतदान हुआ। एएसपी बलिराम चौधरी, सिमरीबख्तियारपुर एएसडीएम अश्वनी कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी विभिन्न बूथों का जायजा लेते रहे।

chat bot
आपका साथी