बिना पहुंच पथ के 12 वर्षों से खड़ा है शाहपुर ढैंगा पथ में पुलिया

सहरसा। शाहपुर एवं ढैंगा गांव को आपस में जोड़ने वाली शाहपुर ढैंगा पथ में 12 वर्षों से खड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:14 PM (IST)
बिना पहुंच पथ के 12 वर्षों से खड़ा
है शाहपुर ढैंगा पथ में पुलिया
बिना पहुंच पथ के 12 वर्षों से खड़ा है शाहपुर ढैंगा पथ में पुलिया

सहरसा। शाहपुर एवं ढैंगा गांव को आपस में जोड़ने वाली शाहपुर ढैंगा पथ में 12 वर्षों से खड़ा पुलिया पहुंच पथ का इंतजार कर रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड प्रशासन तक में से किसी की नजर इस पुलिया पर नहीं पड़ी है।

बताया जाता है कि वर्ष 2007-2008 में जिला परिषद की योजना से लगभग सात लाख रुपये की राशि से पुलिया का निर्माण किया गया था। एक स्पेन का पुलिया खड़ा करने के बाद पुलिया के दोनों और पहुंच पथ का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। बरसों बाद भी पथ का निर्माण नहीं हो सका है, जबकि दोनों ओर पुल के समीप तक सड़क पर ईंट सोलिग कार्य हुआ है। पहुंच पथ के अभाव में आवागमन के लिए लोग यहां छोटी नाव का इस्तेमाल करते हैं। नवहट्टा के मो अजहर, शाहपुर के समर मुखिया, अनिल कुमार, रंजीत कुमार ने बताया कि यहां पहुंच पथ बनने के बाद लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में दो किलोमीटर का सफर कम करना पड़ेगा। इसके अलावा लोगों को खेती खलिहानी कार्य में भी सुविधा होगी। खेत में फसल लगाने से लेकर फसल कटाई के बाद अनाज लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। खेतिहर मजदूर कमर भर पानी में पुलिया के समीप ड्रैनेज पार करते हैं। शाहपुर मुखिया गीता देवी ने बताया कि जिला परिषद से योजना संचालित होने के कारण पंचायत से योजना नई योजना के क्रियान्वयन में विधिवत समस्या है।

chat bot
आपका साथी