मेनहा में बनेगा वृहद आश्रय स्थल व गोदाम

सहरसा। वृहद आश्रय स्थल एवं गोदाम निर्माण हेतु बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्तर पंचायत पहुंचे जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सरकारी जमीन का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:28 PM (IST)
मेनहा में बनेगा वृहद आश्रय स्थल व गोदाम
मेनहा में बनेगा वृहद आश्रय स्थल व गोदाम

सहरसा। वृहद आश्रय स्थल एवं गोदाम निर्माण हेतु बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्तर पंचायत पहुंचे जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सरकारी जमीन का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए गये। सत्तर मौजा स्थित मेनहा गांव पहुंचे डीएम ने सरकारी सात एकड़ जमीन का स्थल निरीक्षण करते हुए डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली और जमीन संबंधी पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। वहीं सरकारी उक्त जमीन की अंचल अमीन द्वारा मापी करवाने का निर्देश डीएम ने सीओ को दिया। इस दौरान डीएम ने स्थल पर नक्शा से जमीन की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेते हुए अतिक्रमण करने वाले को नोटिस देकर खाली करवाने का सख्त निर्देश दिया गया। प्रखंड मुख्यालय में वर्षो से खाली पड़ी जमीन में वृहद आश्रय स्थल एवं गोदाम निर्माण होने की संभावना से स्थानीय लोगों में खुशी थी। इस मौके पर एडीएम विनय कुमार, डीसीएलआर राजेन्द्र दास, सीओ अखिलेश कुमार, सीआई शशिभूषण सिंह एवं अंचल अमीन समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी