तेरह वर्षों में नहीं बना आइसीडीएस कार्यालय का भवन

सहरसा। प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय को 13 वर्षों के बाद भी आइसीडीएस कार्यालय बनमाईट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:10 AM (IST)
तेरह वर्षों में नहीं बना आइसीडीएस कार्यालय का भवन
तेरह वर्षों में नहीं बना आइसीडीएस कार्यालय का भवन

सहरसा। प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय को 13 वर्षों के बाद भी आइसीडीएस कार्यालय बनमाईटहरी को अपना भवन नहीं मिल पाया है। सलखुआ प्रखंड से कटने के बाद बनमाईटहरी प्रखंड में कार्यालय की स्थापना 2007 में हुई थी। लेकिन अबतक भाड़ा के मकान में तेलियाहाट बाजार स्थित भवन व जमीन विहीन भवन में चल रहा है। जबकि बनमा ईटहरी प्रखंड में कार्यालय स्थापना से लेकर अब तक 11 पदाधिकारी का अदला-बदली भी हो चुका है।

----

भाड़ा के मकान में चल रहा कार्यालय :-

तेलियाहाट बाजार स्थित भाड़ा के मकान में स्थापनाकाल से चला आ रहा है। जिस कारण कार्यालय में पदाधिकारी सहित कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है। भाड़ा के मकान में वर्तमान में हाल यह है कि एक कमरा में पदाधिकारी का कार्यालय है तो दूसरे छोटे कमरे में कर्मियों के बैठने व काम करने की व्यवस्था है। जिसमें तीन से चार कुर्सी बमुश्किल से लग पाता है।

chat bot
आपका साथी