सामान्य बीमारियों की जांच के लिए चिकित्सकीय जांच जरूरी

सहरसा। लायंस क्लब सहरसा द्वारा रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। क्लब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:37 PM (IST)
सामान्य बीमारियों की जांच के 
लिए चिकित्सकीय जांच जरूरी
सामान्य बीमारियों की जांच के लिए चिकित्सकीय जांच जरूरी

सहरसा। लायंस क्लब सहरसा द्वारा रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। क्लब के प्रेसिडेंट लायन डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि सामान्य रोग की जांच के लिए आवश्यक चिकित्सकीय जांच व्यवस्था की गई थी। रक्तचाप, हाइपरटेंशन, मधुमेह, खांसी और बुखार के सामान्य लक्षण वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र मत्स्यगंधा में आयोजित शिविर में डॉ. ओमप्रकाश के अतिरिक्त क्लब के वाइस प्रेसिडेंट लायन डॉ. रजनी रंजन और डॉ. बबन सिंह उपस्थित थे। वहीं धीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, विपुल कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। लायंस क्लब के सेक्रेटरी कुणाल गौरव, वाइस प्रेसिडेंट लायन संजय चौधरी, डायरेक्टर लायन तरुण कुमार एवं लायन मनोज ज्योतिष उपस्थित थे। लायन मनोज ज्योतिष ने बताया कि शीघ्र हीं एक मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। डॉ. बबन सिंह ने बताया कि सामान्य रोगियों को दवा के अतिरिक्त जीवन शैली में बदलाव की सलाह भी दी गई।

chat bot
आपका साथी