दरभंगा में एम्स बनने से कोसी के लोगों को भी मिलेगा लाभ

सहरसा। केंद्र सरकार द्वारा दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स निर्माण की घ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
दरभंगा में एम्स बनने से कोसी 
के लोगों को भी मिलेगा लाभ
दरभंगा में एम्स बनने से कोसी के लोगों को भी मिलेगा लाभ

सहरसा। केंद्र सरकार द्वारा दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स निर्माण की घोषणा से कोसी इलाके लोगों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है। खासकर पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों को दरभंगा इलाज कराने के लिए जाना आसान होगा। बकुनियां के पूर्व मुखिया देवेंद्र यादव बताते हैं कि दरभंगा के तत्कालीन महाराज रामेश्वर सिंह द्वारा आजादी से पूर्व दरभंगा में मेडिकल स्कूल की स्थापना की गई थी। उस जमाने में भी लोग यहां इलाज के लिए जाते थे। आजादी से महज एक वर्ष पूर्व इसी स्कूल को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया। एम्स निर्माण की घोषणा इस इलाके के लिए वरदान साबित होगा। सीमांकन में सहरसा जिला से जुड़े कई पंचायत की सीमा दरभंगा एवं मधुबनी जिले के समीप पड़ता है। आवागमन के ²ष्टिकोण से भी दरभंगा जाना यहां के लोगों के लिए सरल है। बकुनियां के दिलीप यादव, नूनू यादव कहते हैं कि वे शादी, उपनयन आदि समारोह में खरीदारी के लिए भी दरभंगा को ही प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने बताया कि उनके ही पंचायत के लोगों के लिए ही नहीं कई जिले के लोग एम्स का लाभ उठा पाएंगे। डरहार के अब्दुल कयुम परवाना ने बताया कि मामूली सर्दी, बुखार में भी सहरसा के बजाय वे लोग दरभंगा के चिकित्सकों से ही इलाज करवाने पहुंचते हैं। एम्स बनने से काफी लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी