गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव की दी गई जानकारी

फोटो 11 एसएआर 10 संस सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:46 PM (IST)
गैस सिलेंडर में आग लगने पर
बचाव की दी गई जानकारी
गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव की दी गई जानकारी

फोटो: 11 एसएआर 10

संस, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा): घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद कैसे काबू पाना है इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ता द्वारा गांव-गांव में दी जा रही है। इस दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के कई आसान तरीके बताए जा रहे हैं। नगर पंचायत वार्ड संख्या एक करबला में इसको लेकर जागरूक किया गया।

-----

बाल्टी से बुझ जाएगी आग

----

अग्निशमन दस्त द्वारा जागरूक करने के दौरान बताया कि गया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर अगर बाल्टी को तेजी से उसके ऊपर ढक दिया जाए तो आग बुझ जाएगी। जिसके बाद रेगुलेटर को आसानी से बंद किया जा सकता है। उन्होंने डेमो के माध्यम से बताया कि आग लगने की घटना होने पर धैर्य ना खोए एवं सावधानीपूर्वक बताए गए उपाय का प्रयोग करें। बताया गया कि गैस सिलेंडर की नोजल से निकल रही आग को बुझाने के लिए सबसे पहले सिलेंडर को टेढ़ा कर बाहर फेंक देना चाहिए या उसको पानी में डूबो देना चाहिए। कई बार सिलेंडर के रेग्यूलेटर में आग लग जाती है। जिसे बंदकर पाना मुमकिन नहीं होता उस समय कोशिश करें कि सिलेंडर को खुले स्थान पर ले जाएं और उसपर पानी से भींगा हुआ कपड़ा, पानी से भींगा हुआ टाट डालकर आग बुझा सकते हैं। इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी विपिन कुमार, बीरबल कुमार, राकेश कुमार चौधरी, दीपक कुमार, उमेश कुमार महतो, दिलीप कुमार यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी