नौला में सात निश्चय योजना में साठ लाख का वारा-न्यारा

सहरसा। पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर नौला पंचायत के चार वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आवंटित राशि लगभग 60 लाख का वारा न्यारा किए जाने का मामला सामने आया है। वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के पति पर राशि गबन का आरोप श्रवण कुमार यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST)
नौला में सात निश्चय योजना 
में साठ लाख का वारा-न्यारा
नौला में सात निश्चय योजना में साठ लाख का वारा-न्यारा

सहरसा। पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर नौला पंचायत के चार वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आवंटित राशि लगभग 60 लाख का वारा न्यारा किए जाने का मामला सामने आया है। वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के पति पर राशि गबन का आरोप श्रवण कुमार यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने लगाया है। डीएम को सौंपे पत्र में योजना की सूची राशि का पूर्ण ब्यौरा देते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य के पति मिल्टन यादव वार्ड सचिव सुशील यादव एवं आमोद यादव पर राशि गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

---

23 योजनाओं में हुई गड़बड़ी

----

नौला पंचायत के वार्ड संख्या एक दो, तीन, चार में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत विकास योजना क्रियान्वित करने के लिए बनी वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं प्रबंधन समिति से मिलकर अलग-अलग 23 योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2017-18 से से लेकर 2019-20 तक राशि की निकासी कर सरजमी पर कार्य नहीं किया। वर्ष 2017-18 में योजना संख्या तीन में 11 लाख 70 हजार पांच में चार लाख 92 हजार वित्तीय वर्ष 2018-2019 में योजना संख्या 10 में तीन लाख 58 हजार योजना संख्या 11में तीन लाख 21 हजार, योजना संख्या 12 में तीन लाख 41 हजार, योजना संख्या 13 में तीन लाख नौ हजार, योजना संख्या 20 में एक लाख 87 हजार, योजना संख्या 21 में एक लाख 67 हजार, वित्तीय वर्ष 2019-2020 योजना संख्या एक में पांच लाख 23 हजार ,योजना संख्या दह में सात लाख 14 हजार की राशि के साथ ही कई योजनाएं शामिल हैं।

-----------

कोट

कुछ योजना पर काम शुरू किया गया है किंतु कई योजनाओं के कामकाज विभिन्न कारणों से बाधित हैं। वार्ड क्रियान्वयन समिति की जिम्मेवारी काम कराने की है।

देवकी देवी, मुखिया

---

सात निश्चय योजना में राशि गबन का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

जितेन्द्र कुमार,्र बीडीओ, नवहट्टा

chat bot
आपका साथी