कालाबाजारियों के विरूद्ध जारी है प्रशासनिक प्रयास

सहरसा। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कीमतें तो निर्धारित कर दिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:18 PM (IST)
कालाबाजारियों के विरूद्ध जारी है प्रशासनिक प्रयास
कालाबाजारियों के विरूद्ध जारी है प्रशासनिक प्रयास

सहरसा। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कीमतें तो निर्धारित कर दिया है, परंतु कालाबाजारी और जमाखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बाजार में आवश्यक सामान का कृत्रिम किल्लत पैदाकर लोगों से अधिक राशि वसूल रहे हैं। इस सूचना पर डीएम के निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षक संजुला कुमारी ने शुक्रवार को शहर के खुदरा और थौक दुकानों का पुन: निरीक्षण किया। सभी दुकानों खासकर आलू- प्याज की दुकानों पर निर्धारित दर की सूची लगाई गई। उन्होंने दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूले जाने और स्टॉक कम दिखाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी। सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले व्यवसायी नपेंगे। उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन को स्टॉक का भी पूरा अंदाजा है। कहीं से भी निर्धारित दर से अधिक वसूली की शिकायत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानदारों का व्यवसाय भी निरूद्ध कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी