आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी सामान का हो रहा भंडारण

सहरसा। पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न नाजुक बिदुओं पर नदी के दबाव की संभावना को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री का भंडारण किया जा रहा है। पुराने कोसी तटबंध एन छह स्पर 78 .30 किमी स्पर पहाड़पुर उर्दू प्राथमिक विद्यालय आदि के सामने बोल्डर एवं बालू भरे बोरे का भंडारण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:39 PM (IST)
आपात स्थिति से निपटने के लिए 
जरूरी सामान का हो रहा भंडारण
आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी सामान का हो रहा भंडारण

सहरसा। पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न नाजुक बिदुओं पर नदी के दबाव की संभावना को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री का भंडारण किया जा रहा है। पुराने कोसी तटबंध एन छह स्पर 78 .30 किमी स्पर पहाड़पुर उर्दू प्राथमिक विद्यालय आदि के सामने बोल्डर एवं बालू भरे बोरे का भंडारण किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने जिलाधिकारी को आपात स्थिति में अक्राम्य स्थलों पर संघर्षात्मक सामग्री एवं मजदूरों को पहुंचाने के लिए ट्रक और ट्रैक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा तटबंध निरीक्षण में लगाए गए वाहनों को विधि व्यवस्था के उपयोग के लिए अधिकृत नहीं किए जाने की भी बात कही है ।

----

कोसी नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से आगे

----

कोसी नदी का जलस्त्राव गुरुवार को एक लाख पार कर गया । अंचलाधिकारी अबू अफसर ने बताया कि बीरपुर बराज पर सुबह 6:00 बजे एक लाख 22 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया। दोपहर में एक लाख 11 हजार क्यूसेक नापा गया। हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सजग है।

chat bot
आपका साथी