ध्वस्त सड़क से जुगाड़ कर आवागमन करते हैं लोग

सहरसा। सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के बहुअरवा चौक के समीप बाढ़ के कारण सड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:08 PM (IST)
ध्वस्त सड़क से जुगाड़ कर 
आवागमन करते हैं लोग
ध्वस्त सड़क से जुगाड़ कर आवागमन करते हैं लोग

सहरसा। सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के बहुअरवा चौक के समीप बाढ़ के कारण सड़क संपर्क भंग होने के बाद ग्रामीण जुगाड़ के सहारे आवागमन कर रहे हैं। यह सड़क मार्ग का पचखुटिया, बनगमा, भरना गोरमाहा, ताजपुर एवं सितुआहा , बहुअरवा सहित कई गांवों को जोड़ती है। उक्त सड़क से उटेशरा पंचायत के बहुअरवा, सितुआहा गोरीडीह भेलवा लगभग दर्जनों इलाकों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जबसे इस सड़क मार्ग से संपर्क भंग हुआ है तब से विभाग के एक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि हमलोग चंदा कर यह मार्ग को बनाते हैं लेकिन यह मजबूत नहीं बन पाता है। भीषण बाढ़ की चपेट में आने से दर्जनों इलाकों के गांव का आना-जाना इसी मार्ग से होता था। बता दें कि पूर्वी कोसी तटबंध के भीतरी भाग खासकर फरकिया इलाकों में कोई साधन नहीं है बस एक मात्र नाव ही एक सहारा एवं साधन है। बताया कि सरकार की तरफ से सकारात्मक कार्य नहीं किया जा रहा है न कोई आथिर्क सहयोग हीं दिया जा रहा है। ग्रामीण जयराम सिंह ने बताया कि कोसी बांध से पचखुटिया घोड़मोहा की और जाने वाली सड़क मार्ग को हमलोगों ने चंदा करके बांस खरीद कर चचरी बनाकर मार्ग मरम्मत किये लेकिन बार बार चचरी टूट जाती है। फिर इस बार बांस का खंभा पानी में गाड़ कर उस पर चचरी रख कर मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी