आसान नहीं है बाढ़ प्रभावितों के कोरोना की जांच

सहरसा। नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित पंचायतों के लोगों के लिए कोरोना जांच करना आसान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:25 PM (IST)
आसान नहीं है बाढ़ प्रभावितों के कोरोना की जांच
आसान नहीं है बाढ़ प्रभावितों के कोरोना की जांच

सहरसा। नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित पंचायतों के लोगों के लिए कोरोना जांच करना आसान काम नहीं है। केदली, बकुनियां, सत्तौर, नौला, डरहार पूर्णतया कोसी नदी के बाढ़ से प्रभावित है। हाटी एवं शाहपुर पंचायत के कुछ वार्ड तटबंध के अंदर बाढ़ प्रभावित माने जा रहे हैं। एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा में कोरोना जांच की व्यवस्था है। जहां बाढ़ प्रभावित पंचायतों के लोगों को आवाजाही का नाव ही एकमात्र सहारा है। पीएचसी से इन पंचायतों की दूरी तीन किलोमीटर से लेकर नौ किलोमीटर तक है। ऐसी स्थिति में नवहट्टा पहुंचकर जांच कराना कठिन कार्य है। केयर इंडिया के समीर चंचल ने बताया कि 24 जुलाई से प्रारंभ जांच में 211 सैम्पल लिया गया। जिसमें पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 65 लोगों ने अपनी जांच कराई । उन्होंने 100 तक की जांच की संख्या के लक्ष्य पाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की बात कही है ।तटबंध के अंदर बाढ़ प्रभावित गांवों में जांच की कोई अलग से व्यवस्था नहीं है ।

chat bot
आपका साथी