बाढ़ के पानी से घिरा कई गांव, बढ़ी परेशानी

सहरसा। कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहने से निचले इलाके में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है। कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है जिससे गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:11 PM (IST)
बाढ़ के पानी से घिरा कई गांव, बढ़ी परेशानी
बाढ़ के पानी से घिरा कई गांव, बढ़ी परेशानी

सहरसा। कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहने से निचले इलाके में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है। कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है जिससे गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से झाड़ा, सौरवा, सिसौना, नवटोलिया, बेडावर, झखड़ा, सिरवार, बीरवार, घर्मपुर, बघवा पंचायत के वार्ड नंबर सात सहित कई गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है जबकि बलान के जलस्तर में हुई वृद्धि से घोंघेपुर, शंकरथुआ, बालुबाड़ी, रौटी, जलई पुनर्वास सहित कई गांव पानी घिर चुका है। इन गांवों में रहने वाले हजारों की आबादी को बाढ़ का भय सताने लगा है। लोग अपने जरूरत के सामान को ऊंचे स्थानों में रखने की जुगत लगाने लगे हैं। इन गांवों के लोगों की सुविधा के लिए अबतक न तो नाव की व्यवस्था की गई है और न अन्य किसी प्रकार की सहायता पहुंचाने का प्रयास किया गया है। सौरवा के रामविनय यादव, झाड़ा के लालमोहर मुखिया, विपीन पासवान, सिसौना के अरूण यादव सहित अन्य ने बताया कि गांव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर चुका है। नवटोलिया में बाढ़ का पानी गांव में भी घुसने लगा है। इसके बावजूद कोई सहायता नहीं दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी