पूर्वी कोसी तटबंध के 98 किमी स्पर पर बना है दबाव

सहरसा। कोसी नदी के जलस्तर में निरंतर हो रहे उतार - चढ़ाव के बीच पूर्वी कोसी बांध के 9

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:06 PM (IST)
पूर्वी कोसी तटबंध के 98 किमी स्पर पर बना है दबाव
पूर्वी कोसी तटबंध के 98 किमी स्पर पर बना है दबाव

सहरसा। कोसी नदी के जलस्तर में निरंतर हो रहे उतार - चढ़ाव के बीच पूर्वी कोसी बांध के 98 किलोमीटर पर बने स्पर पर कोसी के अपस्ट्रीम में पानी का दबाव बढ़ गया है। विभाग के कनीय अभियंता अजय कुमार की देखरेख में दबाव को कम करने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करवाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पर पर विगत दो दिनों से पानी का दबाव बनने लगा था। विभागीय निर्देश पर विभागीय एसडीओ सुबोध चौधरी, कनीय अभियंता अजय कुमार की देखरेख में संवेदक पंकज कुमार सिंह द्वारा स्पर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंबू रॉल, ट्री स्पर, एनसी एवं एसबीसी कार्य कराया जा रहा है। स्पर पर लगातार विशेष ध्यान रखने के लिए विभागीय जेई कैंप कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इस स्पर से महज कुछ ही दूरी पर संत शिरोमणि बाबा कारू खिरहरि का मंदिर अवस्थित है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि इस स्पर पर किसी प्रकार की परेशानी होगी तो इसके बाद मंदिर के आसपास समस्या उत्पन्न हो सकती है। मंदिर सुरक्षा को देखते हुए इस स्पर को काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। स्पर पर मौजूद जेई ने फिलहाल स्पर की स्थिति को नियंत्रित बताया है।

chat bot
आपका साथी