अग्निपीड़ितों से मिलकर सहयोग का दिया भरोसा

सहरसा। नरियार पंचायत में चूल्हे की चिगारी से लगी आग के कारण वार्ड नंबर चार में मसोमात रू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:28 PM (IST)
अग्निपीड़ितों से मिलकर सहयोग का दिया भरोसा
अग्निपीड़ितों से मिलकर सहयोग का दिया भरोसा

सहरसा। नरियार पंचायत में चूल्हे की चिगारी से लगी आग के कारण वार्ड नंबर चार में मसोमात रूणा देवी एवं मसोमात चंद्रिका देवी का घर जलकर राख हो गया। सूचना पाकर जिला पार्षद धीरेंद्र यादव ने स्थल पर पहुंचकर गरीबों की सुध ली। उन्होंने कहरा के अंचलाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए तत्काल नियमानुसार सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने इन गरीबों को जल्द इंदिरा आवास की सुविधा प्रदान करने की बात भी कही, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से उनलोगों को बारंबार जूझना नहीं पड़े। जिला पार्षद ने आगजनी पीड़ित महिलाओं को प्रशासन द्वारा शीघ्र आवश्यक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से पंचायत स्तर पर छोटा दमकल उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि आग लगने पर उसपर तत्काल काबू पाया जा सके। कहा कि इससे बहुत हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी