शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर समेत पांच लाख की संपत्ति राख

सहरसा। बसनही थाना क्षेत्र के तमकुल्हा गांव में गुरुवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:08 PM (IST)
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन 
घर समेत पांच लाख की संपत्ति राख
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर समेत पांच लाख की संपत्ति राख

सहरसा। बसनही थाना क्षेत्र के तमकुल्हा गांव में गुरुवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर समेत करीब पांच लाख की संपत्ति राख हो गयी। पीड़ित द्वारा सीओ और थाना को इसकी सूचना दी गई है।

जानकारी के अनुसार, बरैठ पंचायत के तमकुल्हा गांव के वार्ड नंबर 11 में भागो देवी के घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें अरुण यादव एवं सीताराम यादव का घर भी जलकर राख हो गया। पीड़ित स्वजनों ने बताया कि आग लगने से घर में रखा अनाज, नकद, कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया। करीब पांच लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर अग्निशमन दस्ता गांव पहुंची, लेकिन तबतक सबकुछ राख हो गया था। सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराया जाएगा और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी