चिह्नित जरूरतमंदों के बीच राशन का किया वितरण

सहरसा। कोसी युवा संगठन द्वारा गरीबों के बीच लगातार राशन किट का वितरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:25 PM (IST)
चिह्नित जरूरतमंदों के बीच
राशन का किया वितरण
चिह्नित जरूरतमंदों के बीच राशन का किया वितरण

सहरसा। कोसी युवा संगठन द्वारा गरीबों के बीच लगातार राशन किट का वितरण किया जा रहा है। संस्था के सदस्य चिह्नित जरूरतमंदों घर तक पहुंचा कर राशन किट का वितरण कर रहे हैं।

संस्था के संस्थापक युवा नेता सोहन झा अपने साथियों के साथ लॉकडाउन के पहले दिन से ही सहरसा जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर गरीब निसहाय लोगों को चिन्हित कर उनके घर तक सूखा राशन किट पहुंचा रहे हैं। जगह-जगह लोगों की मजबूरी को देखते आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। सोहन झा ने बताया कि स्थानीय युवाओं के द्वारा चिन्हित किए गए से जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन किट का वितरण करते हैं साथ ही आर्थिक मदद भी करते है ताकि इस महामारी के वजह से जिले में किसी इंसान की भूख की वजह से मृत्यु नहीं हो। उन्होंने बताया कि जब तक हमसे संभव होगा तब तक •ालिे के •ारूरतमंद लोगों का मदद करते रहेंगे। रविवार को सोहन झा द्वारा सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया पंचायत में •ारूरतमंद लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया। मौके पर रमेश दास,दुखी दास, रमसागर दास, रंजन कुमार,राकेश शर्मा, अमर शर्मा, सोनू मिश्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी