सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान

सहरसा। आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर गुरूवार को दूसरे दिन भी मतदानकर्मियों का रि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:05 AM (IST)
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान

सहरसा। आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर गुरूवार को दूसरे दिन भी मतदानकर्मियों का रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गय। दूसरे दिन जिला स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। इनलोगों को ईवीएम की मामूली तकनीकी गड़बड़ी आने पर उसे संचालित करने की विशेष जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम के कंट्रोल यूनिट को वोटिग यूनिट से जोड़ने, ईवीएम को सील करने, मॉक पोल करने आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस बार कोविड- 19 के कारण निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग से कुछ विशेष निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल के लोगों को इसबार इसके अनुपालन की विशेष जिम्मेवारी है। कहा कि मतदान केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। पूर्व से बने मतदान केद्रों के अलावा 589 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस लिहाज से अधिक मतदानकर्मियों को भी लगाया जा रहा है। वर्तमान चुनाव में महिलाओं के लिए अलग से 56 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. सौहेल अहमद ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया। ताकि चुनाव के समय किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रशिक्षण उपरांत पीठासीन पदाधिकारियों से सवाल-जबाव भी किया गया।

chat bot
आपका साथी