एनएच निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

सहरसा। एनएच निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाए जाने का पहाड़पुर बाजार के लोगों ने शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:35 PM (IST)
एनएच निर्माण के लिए अतिक्रमण
हटाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
एनएच निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

सहरसा। एनएच निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाए जाने का पहाड़पुर बाजार के लोगों ने शनिवार को विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि पहाड़पुर बाजार में पर्याप्त सरकारी जमीन है, लेकिन एनएच बनाने के नाम पर निजी लोगों की जमीन पर बनी दुकानों और घरो को तोड़ने का आदेश दे दिया गया है। ऐसे में विरोध कर रहे ग्रामीण सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद शब्बीर आलम, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राहुल कुमार, मो. सरवर, मिथिलेश शाह और करण गुप्ता आदि ने बताया कि एनएच निर्माण को लेकर पूर्व में भू-अर्जन विभाग द्वारा बीच सड़क से 33 फीट की दूरी अंकित कर पिलर गाड़ा गया था, परंतु अब सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा 33 फीट के बदले 40 फीट अंकित कर घर, मकान एवं दुकान को तोड़ने का आदेश दिया गया है। वहीं ग्रामीणों को होने वाली क्षति का का कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। नतीजतन लोगों ने इसका समाधान करने की मांग की है। विरोध जताने वालों में रानी राय, अभय गुप्ता, राजेंद्र भगत, कुमार गुप्ता, शिवनंदन भगत, अमन कुमार, श्रवण साहनी, हरिलाल, शंकर शाह, विद्यानंद प्रसाद, नरेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, मनोज कुमार, खुशीलाल पोद्दार, मु. युनुस, दुलारी देवी, रेखा देवी, गुलजार देवी सहित अन्य शामिल थी। पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी के साथ गलत नहीं होगा। ग्रामीणों की मांग पर स्थल का मुआयना किया गया है। एनएच निर्माण में किसी का निजी जमीन नहीं लिया जाएगा, परंतु जो सरकारी जमीन पर दुकान या मकान बनाए हैं, उन्हें हर हाल में खाली करना होगा।

chat bot
आपका साथी