बेहतर शिक्षा के बिना रोजगार संभव नहीं

सहरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब अंतिम दौर में है। प्रत्याशी अपनी बातों से लोगों को लुभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:40 PM (IST)
बेहतर शिक्षा के बिना रोजगार संभव नहीं
बेहतर शिक्षा के बिना रोजगार संभव नहीं

सहरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब अंतिम दौर में है। प्रत्याशी अपनी बातों से लोगों को लुभाने में जुटे हुए हैं। इस विधानसभा चुनाव की खास बात यह है कि इस बार युवा वोटरों की संख्या अधिक है। युवा मतदान को लेकर क्या सोचते हैं और किस प्रकार मत देना चाह रहे हैं इसको लेकर युवाओं से बातचीत की गई।

----

बेहतर शिक्षा और रोजगार के बिना भविष्य नहीं संवार सकते है। देश हित को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। समाज के साथ सामंजस्य बनाए रखने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे ।

शशिभूषण कुमार

---

सरकार बनते ही जो छात्र को रोजगार मुहैया कराने का काम करेगा सुदूर देहात में उच्च शिक्षा के द्वार खोलेगा। उसी को मेरा वोट पड़ेगा।

नीरज कुमार

----

समाज से धर्म वाद जातिवाद के अभिशाप मिटाने वाले, गरीब का जीवन स्तर ऊपर उठाने वाले नेताओं को ही बहुमूल्य मतदान करेंगे। जातिवाद जैसे मुद्दे को उभार कर समाज को बांटने वाला पसंद नहीं।

मो नौशाद

----

जो पार्टी युवाओं को शिक्षा व रोजगार के साथ देशहित की बात करता हो उस प्रत्याशी को वोट करेंगे।

निरंजन कुमार झा

---

क्षेत्र के विकास को लेकर अगले विधायक चुनने के लिए वोट देना जरूरी है। ऐसे उम्मीदवार को वोट दूंगा जो कोसी इलाके में भी उद्योग धंधा लगाएंगे तथा बेरोजगारी से निजात दिलाएंगे ।

मृत्युंजय कुमार

chat bot
आपका साथी