प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की भी बढ़ी मुश्किलें

सहरसा। तीसरे चरण में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को ले नाम निर्देशन का कार्य मंगल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:31 PM (IST)
प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने से 
प्रशासन की भी बढ़ी मुश्किलें
प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की भी बढ़ी मुश्किलें

सहरसा। तीसरे चरण में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को ले नाम निर्देशन का कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया। जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक ईवीएम और तकनीकी कारणों से होनेवाली गड़बड़ी की स्थिति में बदले जाने के लिए 25 फीसद अधिक ईवीएम का प्रबंध कर रखा है, परंतु 76 सिमरीबख्तियारपुर और 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र से अधिक प्रत्याशियों के नामांकन के कारण प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है।

संवीक्षा के दौरान सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी का नामांकन रद नहीं हुआ, जबकि महिषी विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद हो गया है। अब इस विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। ऐसे में अगर नाम वापसी तक भी इन दोनों विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों का नामांकन वापस नहीं लिया गया, तो सभी मतदान केंद्र पर दो-दो ईवीएम लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है।

--------------------

विधानसभावार मतदान केंद्र की संख्या और आवंटित ईवीएम

-----

विधानसभा क्षेत्र- कुल मतदान केंद्र आवंटित ईवीएम

74 सोनवर्षा विधानसभा- 442- 549

75 सहरसा विधानसभा- 528- 655

76 सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा- 478- 593

77 महिषी विधानसभा क्षेत्र 417- 522

-------------------------

नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सही संख्या सामने आएगी। इस आधार पर चुनाव कराने के लिए हर संभव तैयारी की जाएगी।

मो. सौहेल अहमद,

उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहरसा।

chat bot
आपका साथी