नुकड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

सहरसा। पटना के रंगमंचकर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बने बूथों पर संगीत औ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:39 PM (IST)
नुकड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं 
को किया गया जागरूक
नुकड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

सहरसा। पटना के रंगमंचकर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बने बूथों पर संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मतदान के बदले नियम में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

इस संबंध में नुक्कड़ टीम का नेतृत्व कर रही विभा सिंह ने कहा कि मतदाताओं को बतलाया गया कि घर से मतदान करने निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगा लें। मतदान केन्द्र पर दो गज की दूरी का पालन करें। स्थानीय प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्र पर सैनिटाईज, थर्मल स्क्रीनिग, नेत्रहीन मतदाता के लिए विशेष तरह के बैलेट पेपर की व्यवस्था,पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की गई है। इन सभी जानकारी को नाटक के माध्यम से मतदाताओं को बतलाया गया। इस दौरान टीम के सदस्य प्रभात कुमार रंजन, गुंजन कुमारी, मंटुन कुमारी, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, दिलखुश कुमार, इंद्रेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी