17 बदमाशों को डीएम ने किया थाना बदर

सहरसा। जिले में विधानसभा चुनाव स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:19 PM (IST)
17 बदमाशों को डीएम ने किया थाना बदर
17 बदमाशों को डीएम ने किया थाना बदर

सहरसा। जिले में विधानसभा चुनाव स्वच्छ निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 17 असामाजिक तत्वों को थाना बदर किया है। पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी ने थाना बदर का आदेश दे दिया है। थाना बदर किए गए असामाजिक तत्वों को संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे एवं 5 बजे से 8 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि उनके थाना में तड़ीपार किए गए असामाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराएंगे और प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। थाना बदर की अवधि 10 नवंबर तक है। आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को बीसीसीए के अंतगर्त थाना बदर किया गया है। जिले के नवहट्टा प्रखंड के जोड़ी गांव निवासी ललन यादव एवं चंद्रायण के मो. अकबर मियां को बिहरा थाना, सौर बाजार के लहौना गांव निवासी मो. मुक्ति को सोनवर्षा राज, एवं सौर बाजार के ही सूहथ भरना के फुलो यादव को सहरसा, सौर बाजार के भजनपटटी के अजीत कुमार को बैजनाथपुर पुलिस शिविर, महिषी के झाड़ा गांव निवासी प्रकाश मुखिया उर्फ प्रगास मुखिया को जलई थाना, सौर बाजार के लहौना निवासी मो. जफर को सोनवर्षाराज, सलखुआ प्रखंड के जमालनगर निवासी दशरथ साह को सिमरीबख्तियारपुर , सोनवर्षा के खजुराहा गांव निवासी रबेन यादव को पतरघट, सोनवर्षा राज के गाजीपैता निवासी जीतन यादव उर्फ जितेंद्र यादव को सौर बाजार, सोनवर्षा राज के गाजीपैंता के सूरज यादव केा पतरघट, सलखुआ के कबीरा गांव निवासी साजो चौधरी को सिमरीबख्तियारपुर, बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर निवासी सुरेंद्र यादव को नवहटटा थाना, सिमरीबख्तियारपुर के भोटिया गांव निवासी रौशन कुमार सिंह को सहरसा थाना, सिमरीबख्तियारपुर के सरोजा कोपरिया टोला निवासी मनोज यादव को सहरसा थाना, बिहरा थाना के पदमपुर गांव निवासी सकलदेव यादव को नवहटटा थाना एवं बिहरा के नंदलाली गांव के अशोक यादव को नवहटटा थाना बदर किया गया है।

chat bot
आपका साथी