विधानसभा चुनाव के लिए प्रमंडलीय निर्वाचन कोषांग गठित

सहरसा। कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में चुनाव संबंधी कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए प्रमंडलीय आयुक्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:36 PM (IST)
विधानसभा चुनाव के लिए प्रमंडलीय निर्वाचन कोषांग गठित
विधानसभा चुनाव के लिए प्रमंडलीय निर्वाचन कोषांग गठित

सहरसा। कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में चुनाव संबंधी कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने अपने गोपनीय कार्यालय में निर्वाचन कोषांग गठित कर दिया है। आयुक्त ने एक अक्टूबर से निर्वाचन संपन्न होने तक चार शिफ्ट में पदाधिकारियों-कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है। पूर्वाह्न सात से ग्यारह बजे तक उपनिदेशक कल्याण सुजीत भूषण सहाय, पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपनिदेशक सांख्यिकी डॉ. सत्यप्रकाश पासवान, अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक उपनिदेशक क्षेत्रीय योजना रविशंकर तथा सात बजे से 11 बजे तक कृषि संयुक्त निदेशक (शष्य) यदुनंदन प्रसाद की प्रतिनियुक्ति कर दिया है। इन अधिकारियों के साथ लिपिक व कार्यपालक सहायकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि ससमय आवश्यक पत्राचार, पत्रों का जबाव, आयुक्त स्तर से जारी निर्देश आदि का तामिला कराया जा सके। इस कोषांग के वरीय प्रभारी आयुक्त के सचिव रामेश्वर पांडेय बनाए गए हैं। आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को पालीवार शिड्यूल के अनुसार कर्तव्य का निर्वहन करते हुए महत्वपूर्ण पत्रों को वरीय प्रभारी के माध्यम से उप स्थापित करने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने सहरसा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को इस कोषांग में शामिल कर्मियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी