आदर्श आचार संहिता के तहत दुकानों का भी हटाया जा रहा बोर्ड

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय के रौदी चौक पर आदर्श आचार संहिता अनुपालन के तहत जगह-जगह लगे बैन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:50 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता के तहत 
दुकानों का भी हटाया जा रहा बोर्ड
आदर्श आचार संहिता के तहत दुकानों का भी हटाया जा रहा बोर्ड

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय के रौदी चौक पर आदर्श आचार संहिता अनुपालन के तहत जगह-जगह लगे बैनर को हटाया गया। हालांकि दुकानों के फ्लैक्स बोर्ड को प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर स्थानीय दुकानदारों ने नाराजगी व्यक्त की है। विभिन्न राजनीतिक दलों, उत्पाद सामग्री, कोचिग एवं स्कूल संस्थान समेत किसी तरह के प्रचार-प्रसार से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड को ग्रामीण बाजारों में हटाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दुकान के नेम प्लेट का बोर्ड हटाए जाने पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई है।

इस संबंध में मो. सुहैल, रंजन साह, दिलखुश कुमार आदि दुकानदार का कहना है कि उसके दुकान के आगे लगाए गए बोर्ड से ही दुकान की पहचान होती है। इसे हटाए जाने के बाद दुकान का प्रचार-प्रसार नहीं हो सकेगा। किसी राजनीतिक दल का नाम चुनाव चिह्न नेताओं की तस्वीर या अन्य कोई कोई ऐसी चीज प्रिट नहीं है जिससे चुनाव का प्रचार-प्रसार होता है। दुकान का नाम आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता हो तो हटाया जाना चाहिए। प्रखंड के अंचलाधिकारी अबु अफसर ने बताया कि दुकान की छत पर दुकान के गेट के ऊपर प्रतिष्ठान के नाम का लगाए गए बोर्ड को नहीं हटाया जा रहा है। आसपास के बिजली के खंभे या अन्य स्थानों पर लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड एवं प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए बैनर और पोस्टर को ही हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

chat bot
आपका साथी