चुनावी घोषणा होते ही बिजली के खंभे से भी हटाए गए पोस्टर

सहरसा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु अंचलाधिकारी अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:56 PM (IST)
चुनावी घोषणा होते ही बिजली 
के खंभे से भी हटाए गए पोस्टर
चुनावी घोषणा होते ही बिजली के खंभे से भी हटाए गए पोस्टर

सहरसा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु अंचलाधिकारी अबू अफसर प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान नवहट्टा बाजार में लगे विभिन्न राजनीतिक दल के बड़े-बड़े होर्डिंग को पुलिस बल द्वारा हटाया गया। मुरादपुर घोस्वर चौक, खरका तेलवा गांव के आसपास, शाहपुर बाजार, मंझौल, मोहनपुर बजरंगबली स्थान के समीप बिजली के खंभे में लगे छोटे-छोटे होर्डिंग को भी हटाया गया। सीओ ने बाजार के व्यापारियों से कहा कि अपने दुकान के आसपास भी कोई नया बैनर या होर्डिंग नहीं लगाएंगे। ऐसा पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी