आचार संहिता लगते ही एक्शन में आया प्रशासन

सहरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासन भी एक्शन में दिख रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:52 PM (IST)
आचार संहिता लगते ही एक्शन में आया प्रशासन
आचार संहिता लगते ही एक्शन में आया प्रशासन

सहरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासन भी एक्शन में दिख रहा है। शनिवार को बीडीओ विनय मोहन झा एवं सीओ देवनंदन सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे एवं सड़क के किनारे लगे विभिन्न पार्टी के बैनर - पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है।

विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड कर्मी ने महिषी, बलुआहा, भेलाही, गड़ौल, पुनाच आदि सार्वजनिक स्थलों से तो वहीं सीओ के नेतृत्व में महिषी ,नहरवार, जजैरी, बिजवार, महपुरा सहित राजनपुर आदि स्थल पर लगे बैनर पोस्टर हटवाया गया। उन्होंने चौक-चौराहे पर उपस्थित लोगों से अपील करते कहा कि आप अपने अगल-बगल किसी पार्टी कार्यकर्ताओं की फोटो अथवा बैनर पोस्टर न चिपकाएं। अगर किसी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर पोस्टर चिपकाया जाता है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें।

chat bot
आपका साथी