कुलपति ने पीजी फीस वृद्धि को लिया वापस

सहरसा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति ने पीजी फीस वृद्धि को वापस ले लिया है जिससे पीजी के छात्र-छात्राओं को राहत मिली है। पीजी फीस वृद्धि को लेकर एनएसयूआइ द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर बुधवार को एमएलटी सहरसा कालेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी आंदोलन के दूसरे दिन कुलपति के निर्णय के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:18 PM (IST)
कुलपति ने पीजी फीस वृद्धि को लिया वापस
कुलपति ने पीजी फीस वृद्धि को लिया वापस

सहरसा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति ने पीजी फीस वृद्धि को वापस ले लिया है जिससे पीजी के छात्र-छात्राओं को राहत मिली है। पीजी फीस वृद्धि को लेकर एनएसयूआइ द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर बुधवार को एमएलटी सहरसा कालेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी आंदोलन के दूसरे दिन कुलपति के निर्णय के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

मालूम हो कि पीजी सत्र 2018-20 द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन राशि निर्धारित राशि से एमएलटी कालेज में ज्यादा लिए जाने पर एनएसयूआइ के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया था। इससे पहले भी तालाबंदी कर काम काज बाधित किया गया जिसमें कुलपति ने भरोसा दिलाया था कि नामांकन राशि में वृद्धि नहीं की जाएगी। इसके बाद भी एमएलटी सहरसा कॉलेज में नामांकन शुल्क बढ़ा दिया गया। इसी के विरोध में एक दिन पूर्व से ही एनएसयूआइ के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी आंदोलन चल रहा था। कुलपति ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीजी फीस वृद्धि को कम कर दिया। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि पीजी आर्ट में पहले 2060 रुपये लिया जा रहा था जिसे घटाकर 1830 कर दिया गया। साइंस में 2560 की जगह अब 1680 रुपये लिया जा रहा है। पहले फील्ड वर्क का एक हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क था। जिसे अब हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य डा. देवनारायण साह ने कुलपति एवं विश्वविद्यालय छात्र कल्याण पदाधिकारी से वार्ता कर छात्र हित में फीस कम कर दी है। छात्र से प्रथम सेमेस्टर में ही तय राशि से अधिक फीस ली गयी थी जिसको अब दूसरे सेमेस्टर के फीस में घटा दी गयी है। प्राचार्य ने नए शुल्क का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इससे अब छात्र-छात्राओं को बहुत राहत मिलेगी। राष्ट्रीय संयोजक ने कॉलेज के प्राचार्य द्वारा पहल किए जाने एवं छात्रों की समस्या का निदान किए जाने के कदम को सराहा। कॉलेज में प्रदर्शन के बाद फीस वृद्धि को रोके जाने पर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर एनएसयूआइ के अमित कन्हैया, रितेश यादव, एमएलटी छात्र संघ काउंसिल मेंबर आशीष आनंद, नीतीश यदुवंशी, राजश्री कुमारी, पूजा कुमारी, कुमारी अलिशा, नेहा कुमारी, शिखा सिंह, गायत्री रंभा, नीलू कुमारी, अनामिका कुमारी, संगीता कुमारी, आशुतोष कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार, मु. समीर, सागर कुमार चक्रपाणि, अनिल कुमार, शुभम पंजियार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी